आप भी लगायें अपने ब्लॉग पर आनलाइन हिंदी टाइप करने वाला Widget
क्याआप भी आनलाइन हिंदी टाइप करते हैं अगर हाँ तो किसी और टूल पर क्यों जायें, आप इस आनलाइन टूल्स को अपने ब्लॉग पर ही लगायें कुछ इस तरह से जैसा की नीचे दिखाई गयी इमेज में आप देख रहे हैं | आप भी कर सकते हैं ऐसा | बहुत ही आसान है, कैसे करें ? आइये सीखें इसे अपने ब्लॉग में स्थापित करने का तरीका.............
अपने ब्लॉग को लाग इन करें | इस के बाद डिज़ाइन बटन पर कलिक करें जैसा की नीचे दिखाई गई इमेज में दिखाया गया है ...
इस के बाद add a gedget पर कलिक करें जैसा की नीचे दिखाई गई इमेज में दिखाया गया है ......
इसके बाद HTML gadget पर कलिक करें जैसा की नीचे दिखाई गई इमेज में दिखाया गया है ........
HTML gadget पर कलिक करने के बाद HTML Gadget कुछ इस तरह से दिखेगा जैसा की नीचे दिखाई गई इमेज में दिखाया गया है ........
अब उपरोक्त टेबल बाक्स में दिखाई दे रहे कोड को कॉपी करके HTML Widget के कांटेक्ट वाले खाने में कॉपी किया कोड पेस्ट करदें | टाईटल वाले खाने में अपनी मर्ज़ी का टाईटल रखें | जैसा की मैंने "हिंदी में टाइप करें यहीं पर" टाईटल रखा है | इस के बाद सेव बटन पर कलिक कर दें | आपका हिंदी में टाइप करने वाला Widget आपके ब्लॉग पर नज़र आने लगेगा | किसी भी तरह की मुश्किल के लिए संपर्क करें |
0 Reviews:
Post Your Review