how to setup pagination script on your blog - Hindi Tips
SUBTOTAL :
Banner Advertisement
Blog Tricks HTML Tricks
how to setup pagination script on your blog

how to setup pagination script on your blog

Blog Tricks HTML Tricks
Short Description:

Product Description

आप सब ने बहुत बार बहुत सी वेबसाईट के पेजों के नीचे image
उपरोक्त इमेज अनुसार पेज लिंक लगे देखें होंगे | आप भी चाहते होंगे कि काश आपके ब्लॉग पर भी इसी प्रकार का लिंक लगाने का आप्शन होता, आप भी कम स्पेस में अपने पापुलर पोस्ट का लिंक अपनी नयी पोस्ट पर लगा सकते | बहुत ही आसान है ये सब करना | बस एक छोटा से कोड से ये संभव है | आइये जाने कैसे काम करता है ये कोड | सबसे पहिले अपने ब्लॉग पर लागइन कीजिये, लागइन करने के बाद नीचे दिखाई दे रही इमेज अनुसार आपकी सक्रीन दिखाई देगी |

image

एडिट HTML पर कलिक करें image

CTRL+F, कण्ट्रोल की के साथ ऍफ़ बटन को दबाएँ जैसे कि मैं मोज़िला फायर फाक्स का इस्तेमाल करता हूँ CTRL+F करने पर बाएँ हाथ के नीचे कि तरफ फाइंड का बाक्स दिखाई देगा कुछ इस तरह से image

यहाँ पर आप ]]></b:skin> इस कोड को फाइंड बॉक्स में लिख कर एंटर दबाएँ |

ये कोड ढूढने के बाद इस कोड के बिलकुल ऊपर नीचे दिया हुआ HTML कोड पेस्ट कर दें व टेम्पलेट को सेव कर लें |
/*===================================================== pagination code start =======================================================*/ #listpages {height:23px;margin: 5px 0 5px 0;padding: 0;float: left;} #listpages li {margin:0 2px 0 0;height:23px;float:left;font-size:11px; display:inline;background:none;padding:0;} #listpages li.unclick {margin:0 2px 0 0;height:18px;border:1px solid #224718; color:#224718;padding:2px 3px 0 8px;} #listpages li.dotted {height:20px;font-size:11px;padding:3px 5px 0 5px;} #listpages li a, #listpages li a:link, #listpages li a:visited {padding:2px 6px 2px 6px; height:15px;display:inline;float:left;border:1px solid #f60;color:#224718;} #listpages li a.active, #listpages li a.active:link, #listpages li a.active:visited { background:#224718;border:1px solid #224718;color:#fff;} #listpages li a:hover {border:1px solid #000;color:#F60;text-decoration:none;} /*======================================================== pagination code end =========================================================*/
अगर आपने ये सब आसानी से कर लिए तो समझिये कि आपका 50% काम पूरा हो गया | आइये अब जाने आगे पेजिनेशन को आपनी पोस्ट पर कैसे लगायें |

अब आप सेटिंग पर जायें व फोर्मेटिंग पर कलिक करें image

फोर्मेटिंग पर कलिक करने के बाद पेज को स्क्रोल करके नीचे कि तरफ आयें पोस्ट टेम्पलेट के साहमने दिखाई दे रहे बाक्स में नीचे के बाक्स में दिए कोड को पेस्ट कर दें व उसके बाद सेव सेटिंग पर कलिक कर दें |

इस प्रकार करने से आप जब भी न्यू पोस्ट पर कलिक करेंगे तो यही कोड आपको अपनी नए पोस्ट में पहिले से उपलब्ध मिलेगा | इस कोड में आप नीले रंग में दिखाई दे मेरे ब्लॉग की पोस्ट के लिंक की जगह आप अपनी पोस्ट के नए या पुराने पोस्ट के लिंक लगायें व अपनी पोस्ट में अपना मैटर लिखें व इस पोस्ट को सेव कर लें | आपकी पोस्ट के नीचे ये पेजिनेशन लिंक दिखाई देने लगेंगे |
image
किसी भी तरह की मुश्किल पेश आने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं |


0 Reviews:

Post Your Review