किसी भी टोरेंट फ़ाइल को Internet Download Manager के साथ कैसे डाउनलोड करें ?
आज की पोस्ट में आपके लिए पेश है किसी भी टोरेंट फ़ाइल को Internet Download Magager से कैसे डाउनलोड करें | किसी भी टोरेंट फ़ाइल को डाउनलोड करने के बारे में जानने से पहले कुछ Internet Download Manager के बारे में जान लेना जरूरी है | आजकल बहुत से हिंदी ब्लॉग पर जोर शोर से ये प्रचारित किया जा रहा है कि यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करें | MP3 गाने डाउनलोड करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करें | टोरेंट फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करें |
इस का मतलब ये हुआ कि आपको तीन तरह की फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए तीन सोफ्टवेयर अपने कम्प्यूटर में इंस्टाल करने होंगे, तो क्यूँ न एक ही सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बाद एक ही सोफ्टवेयर से ये तीनो काम लिए जा सकते हैं तो आपको तीन सोफ्टवेयर इंस्टाल करने की क्या जरूरत है | बस एक सोफ्टवेयर से ही काम चल सकता है | इस सोफ्टवेयर की एक और खास बात है की किसी भी मूवी के डाउनलोड लिंक को भी ढूँढने की जरूरत नहीं है, बस आप को सिर्फ किसी भी मूवी को online देखने का लिंक ही उपलब्ध होना चाहिए, ये डाउनलोड लिंक आपने आप उपलब्ध करवा देता है | जब भी आप किसी भी मूवी को Online देखते हैं तो तुरंत एक बटन उभरता है जिस पर क्लिक करने से आपको उस मूवी का डाउनलोड लिंक प्राप्त हो जाता है | इसी प्रकार किसी भी MP3 गाने को सुनते हुए ही ये उसका लिंक भी उपलब्ध करवा देता है | आप इसका स्क्रीनशाट नीचे देख सकते हैं |
इस सोफ्टवेयर की एक और खास बात है कि ये किसी भी सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपके इन्टरनेट सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान की गयी स्पीड प् अधिकतम गति से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है | ये बात मैं अपने पर्सनल अनुभव के तौर पर कह रहा हूँ | मैंने डाउनलोड के लिए अन्य सोफ्टवेयर के मुकाबले इसे सबसे बेहतर पाया है | अब जानते हैं कि किसी भी टोरेंट फ़ाइल को इस द्वारा कैसे डाउन डाउनलोड करें ?
1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें |
2. Log in / Sign up पर क्लिक करें | पाप-अप बाक्स उभरेगा | New Member पर क्लिक करें
3. अपना ई-मेल पता भरने के बाद पासवर्ड भरने के बाद I agree with terms of use के साहमने वाले चेक-बॉक्स को चेक करने के पश्चात register बटन पर क्लिक करें
4. अब अपलोड टोरेंट फ़ाइल पर क्लिक करें | एक ओपन डायलाग बाक्स उभरेगा | इस में उस टोरेंट फ़ाइल का पाथ देने के बाद ओपन बटन पर क्लिक करने के बाद गो बटन पर क्लिक करें | तुरंत निम्न चित्र अनुसार एक स्क्रीन उभरेगी |
5. आप फ्री बटन पर क्लिक करें | उदाहरण निम्न चित्र में देख सकते हैं
6. निम्न चित्र अनुसार दिखाए गये बटन पर क्लिक करें | तुरंत ही Internet Download Manager का डाउनलोड बाक्स उभरेगा | बस आप इस फ़ाइल को कहाँ पर सेव करना चाहते हैं, पाथ देने के बाद, start dwonload बटन पर क्लिक करें | आपकी टोरेंट फ़ाइल डाउनलोड शुरू हो जाएगी | उदाहरण आप निम्न चित्र में देख सकते हैं
>
1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें |
ReplyDeleteविनीत जी ,यहाँ आपने इसी पोस्ट का लिंक दे दिया है। इसे दुबारा चेक कर लें।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletebahut acha post, torrent ki kisi file ko download manager se download karne ka aapne bahut acha tarika batya hai . aapke sare post bahut hi ache hai .lekin mai aisi ek achi sites aur janta hu jha par log hindi me computer tricks aur tips seekh sakte hai site - www.learncomputerinhindi.com
ReplyDeleteLearn Computer In Hindi | Computer Tricks in Hindi