who is best google or alexa - Hindi Tips
SUBTOTAL :
Banner Advertisement
SEO
who is best google or alexa

who is best google or alexa

Short Description:

Product Description

आप निम्न चित्र को देखें व खुद ही अंदाजा लगाएं कि आपके ब्लॉग पर विजिटर कहाँ से आते हैं :-
google or alexa
उपरोक्त तस्वीर में 12 : 51 : 15 PM से 2 : 08 : 24 PM तक के इकठ्ठे किये गये आंकड़ो के आधार पर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके ब्लॉग पर गूगल से कितने विजिटर आते हैं व एलेक्सा से कितने | आप सभी इसे अन्यथा मत लें | मैं एलेक्सा रैंक पर कि सवाल खड़ा नहीं कर रहा बल्कि सिर्फ ये कहने की कोशिश कर रहा हूँ को दोनों अलग-अलग एल्गोरिदम पर अपनी अपनी रैंकिंग देते हैं | तय तो आपको करना है कि अपने ब्लॉग पर रैंकिंग बढ़ाने के लिए किस का चयन करना चाहिए |

क्या आपको ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि निरंतर लिखने की चाह बनी रहे |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

12 Reviews:

  1. इन रैंकिंग के चक्कर में ना ही पड़े तो बेहतर ...............
    अर्ज है
    रैंकिग वैन्किग कुछ नहीं रैंकिग सब बकवास
    गूगल अलेक्सा जैसी रैंकिंग मिले पचास

    ReplyDelete
  2. जो बात मेरे मन मेँ वो आप प्रकाशित कर ही देते हैँ रैँक बैँक कुछ नही होता ये दिमाग कि ऐसी ही दही बना देती हैँ सबसे मुख्य बात यह हैँ कि सर्च इंजन मे जो कुछ टाईप कर करके सर्च किया जाता हैँ यदि उसकी जानकारी हमारेँ ब्लोग मेँ हैँ वहाँ अपना ब्लाँग का टेलर आ जाए वही काफी हैँ यु ही दुसरे और गैर शब्द टाईप मे अपने ब्लोग का आना भी ठीक नही क्योकि संबंधित बिसय पर जानकारी नही होने पर पाठक को निराशा ही होती हैँ रैँक से ज्यादा अहम् यही हैँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वरुण जी, मैं भी तो यही कर रहा हूँ कि यदि आप किसी शब्द को गूगल पर सर्च करते हैं उसी प्रकार के शब्दों को सर्च इंजन आपके ब्लॉग को जितना ऊपर दिखाता है उस ब्लॉग को उतना ही हाई - रैंक में माना जाता है, कुछ इस तरह से भी समझ सकते हैं कि आपके लिखे को यदि गूगल द्वारा अधिक तवज्जो दी जाती है तो आप का ब्लॉग उतना ही ज्यादा सर्च इंजन में दिखाई देगा |

      Delete
  3. [co="Green"][si="3"]नमस्कार वनीत जी,
    गूगल बनाम अलेक्सा....
    आपने मुद्दा बिल्कुल सही उठाया है...
    मेरा यह मानना है की गूगल से ही ज्यादा पाठक ब्लॉग पर पहुच पाते है...
    इसलिए गूगल बेस्ट है.... [/co][/si]

    ReplyDelete
  4. गूगल बढिया है पर शायद विज्ञापन हासिल करने के लिये एलेक्सा जरूरी है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने दुरुस्त फ़रमाया विज्ञापनदाताओं का भरोसा एलेक्सा पर है | परन्तु उन विज्ञापनदाताओं का जो गूगल की सर्च वयवस्था को समझ नहीं पाते |

      Delete
  5. गूगल सर्च इंजन है पाठक भेजती है इसलिए हमें गूगल सर्च में हमारा ब्लॉग ज्यादा आये इस पर दिमाग लगाना चाहिए|
    यदि हमने गूगल की नीतियाँ समझ उसके हिसाब से अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में अव्वल बनाने पर ध्यान देते है तो अलेक्सा रैंक अपने आप सुधर जाएगी| इसलिए अलेक्सा रैंक देखें जरुर ताकि हमें पता चले कि हमारे ब्लॉग ने गूगल पर कैसा प्रदर्शन किया|

    अत: जिस तरह किसी भी शुभ कार्य में गणेश जी की सबसे पहले पूजा करदी तो समझो सारे देवता खुश उसी तरह यदि आपने गूगल बाबा को प्रसन्न रखा तो अलेक्सा बाबा अपने आप प्रसन्न हो गए| पर हाँ ब्लॉग की रैंकिंग बढाने के लिए गूगल बाबा का प्रसन्न होना अनिवार्य है अलेक्सा बाबा तो सिर्फ ये बताते है कि आपसे गूगल बाबा या अन्य सर्च बाबा कितने प्रसन्न है| अलेक्सा बाबा किसी भी वेब साईट या ब्लॉग को आशीर्वाद देने में सक्षम नहीं है वो गूगल बाबा ही है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. गूगल सर्च सही होगी तभी एलेक्सा भी सरहेगी...
      यही ब्लॉग सार है जय गूगल देव जय एलेक्सा माता ...

      Delete
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    ReplyDelete
  7. बिलकुल सही कहा...गूगल से ही सब से ज्यादा टेरिफ आता है..
    http://prathamprayaas.blogspot.in/2013/07/how-to-increase-wealth-constantly.html

    ReplyDelete