how to get red astro pro V 6.0 - Hindi Tips
SUBTOTAL :
Banner Advertisement
Lal Kitab
how to get red astro pro V 6.0

how to get red astro pro V 6.0

Short Description:

Product Description

रेड एस्ट्रो प्रोफैशनल वर्ज़न 6.0

आजकल हर व्यक्ति लाल किताब के बारे में जानना चाहता है | क्या है ये लाल किताब ? लाल किताब के आसान से उपाय | सभी जानना चाहते है ये उपाय किस प्रकार करें | लाल किताब के अनुसार जन्म कुंडली कैसे बनाएँ | इन्ही सब के हल के लिए आप रेड एस्ट्रो प्रोफैशनल वर्ज़न 6.0 का प्रयोग कर सकते हैं |

Red Astro V 6.0 Pro
लाल किताब के अनुसार कुंडली बनाने का सोफ्टवेयर
डाउनलोड लिंक
फ्राम मीडिया फायर
रेड एस्ट्रो को अपने कम्पूटर में कैसे स्थापित करें ? सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें | डाउनलोड होने के बाद आपकी फ़ाइल दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर के अनुसार दिखाई देगा |

अब इसे अनजिप कर लें | ये सोफ्टवेयर विनरार में ज़िप किया गया है | विनरार को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर कलिक करें |

जब आप इस फोल्डर को अनजिप करेंगे तो आपको निम्न तस्वीर अनुसार एक पीले रंग का फोल्डर एक आइकान के रूप एक फ़ाइल दिखाई देगी :-
अब आप पीले रंग के फोल्डर पर दो बार कलिक करें | जब आप इस फोल्डर पर दो बार कलिक करेंगे तो निम्न से पहिली तस्वीर के अनुसार इस फोल्डर में तेरह फ़ाइल दिखाई देंगी | आप इन फाइल्स में सेटअप नाम की फ़ाइल (इस फ़ाइल पर कलिक करने से पहले अपने एंटीवायरस को डिसेबल कर लें ) पर दो बार कलिक करें | जब आप इस फ़ाइल पर दो बार कलिक करें तो निम्न से दूसरी तस्वीर के अनुसार सेटअप शुरू हो जाएगा | इसके निम्न से तीसरी तस्वीर के अनुसार एक मेसेज स्क्रीन उभरेगी आप उस पर बने नेक्स्ट बटन पर कलिक करें | उसके बाद निम्न से चौथी तस्वीर अनुसार वेलकम स्क्रीन उभरेगी आप यहाँ भी नेक्स्ट बटन पर कलिक करें |

इस के बाद निम्न से पांचवीं तस्वीर के अनुसार यूज़र इन्फार्मेशन नामक स्क्रीन उभरेगी आप यहाँ पर अपना नाम व अपनी का कम्पनी नाम भरें व नेक्स्ट बटन पर कलिक करें | अब निम्न से छटी तस्वीर अनुसार नई स्क्रीन उभरेगी जिस में आप से पूछा जाएगा कि आप इस साफ्टवेयर को कहाँ पर इंस्टाल करना चाहते हैं | यदि आप इस साफ्वेयर को कहीं और इंस्टाल करना चाहते हैं तो ब्राउज़ बटन पर कलिक करें अन्यथा इसे डिफाल्ट रूप में इंस्टाल करेने के लिए नेक्स्ट बटन पर कलिक करें | नेक्स्ट बटन पर कलिक करने के बाद निम्न से सातवीं तस्वीर के अनुसार सेलेक्ट प्रोग्राम फोल्डर नामक तस्वीर उभरेगी, आप यहाँ भी नेक्स्ट बटन पर कलिक करें | जब आप नेक्स्ट बटन पर कलिक करेंगे निम्न से आठवीं तस्वीर के अनुसार स्टार्ट कापिंग फाइल्स नामक स्क्रीन उभरेगी, आप यहाँ भी नेक्स्ट बटन पर कलिक करें | अब निम्न से नवम तस्वीर अनुसार आपका सोफ्टवेयर इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा | सोफ्टवेयर इंस्टाल होने के निम्न से दसवीं तस्वीर के अनुसार सेटअप कम्प्लीट नामक स्क्रीन उभरेगी | आप यहाँ "yes, Launch the program file" को अनचेक कर दें व फिनिश बटन पर कलिक कर दें | रेड एस्ट्रो प्रो वर्ज़न 6.0 आपके कम्पूटर में स्थापित हो गया है |

अब आप को इस डेमो वर्ज़न को पूर्ण वर्ज़न बनाना है | इसके लिए आप अनजिप किये फोल्डर में आइकन जैसे दिखाई दे रही फ़ाइल पर दो बार कलिक करना है (आप इसे निम्न से ग्यारवी तस्वीर में देख सकते हैं) जब आप इस आइकान पर दो बार कलिक करेंगे निम्न से बाहरवी तस्वीर के एक स्क्रीन उभरेगी, आप इस स्क्रीन पर "PATCH" बटन पर कलिक करें | जब आप इस बटन पर कलिक करेंगे तो एक मेसेज स्क्रीन उभरेगी (निम्न से तेहरवीं तस्वीर) जिस पर "Cannot find the file, search the file" लिखा होगा | आप यहाँ येस बटन पर कलिक करें व जब ओपन डाइलाग बाक्स दिखाई देगा आप यहाँ डिफाल्ट रूप में प्रोग्राम फ़ाइल में "Mindsutra" नामक फोल्डर पर दो बार कलिक करें | इस फोल्डर के खुलने पर आप "Red Astro 6 Demo" नामक फोल्डर पर दो बार कलिक करें व इस फोल्डर में "Red Astro 6 Demo" नामक फ़ाइल को एक बार सेलेक्ट करके ओपन बटन पर कलिक करें | जब आप ओपन बटन पर कलिक करेंगे तो निम्न से चौहदवीं तस्वीर अनुसार मेसेज दिखाई देगा जहाँ पर लिखा होगा "Paching Done" इस का मतलब कि रेड एस्ट्रो प्रो वर्ज़न 6 आपके कम्पूटर में फुल वर्ज़न के रूप में स्थापित हो गया है | इस सोफ्वेयर को चलाइए व लाल किताब के अनुसार कुंडली बनाइये |


पहिली तस्वीर

दूसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर

चौथी तस्वीर

पांचवी तस्वीर

छटी तस्वीर

सातवीं तस्वीर

आठवीं तस्वीर

नौवीं तस्वीर

दसवीं तस्वीर

ग्यारवीं तस्वीर

बारहवीं तस्वीर

तेहरवीं तस्वीर

चौहदवीं तस्वीर

तस्वीर

4 Reviews:

  1. download link not valid....

    mail me the download link @ salujagaurav001@gmail.com

    ReplyDelete
  2. download link not valid....

    mail me the download link @ mmexportfab@gmail.com

    ReplyDelete
  3. download link not valid....

    mail me the download link @ mmexportfab@gmail.com

    ReplyDelete